Wednesday, October 28, 2009
कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन 2009
कच्छ जिल्ला की प्राथमिक , माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों का विज्ञानं प्रदर्शन 12-13-14 अक्तूबर 2009 को जिल्ला शिक्षा और प्रशिक्षण भवन - भुज में आयोजित किया गया इस प्रदर्शन में 87 स्कुल ने भाग लिया प्रदर्शन का उद्घाटन कच्छ जिल्ला के कलेक्टर श्री आर.आर.वरसानी साहब ने किया जिल्ला विकास अधिकारी श्री राजकुमार बेनीवाल साहब , जिल्ला प्रमुख श्री जीवाभाई आहिर , गाँधीनगर से श्री रंगपरिया साहब , श्री मांडलिक साहब , श्री बहदुर्शिंह सोलंकी साहब की उपस्थिति रही विज्ञानं प्रयोगों के आलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम , पपेट शो , व्याशन मुक्ति , और शिक्षा उपकरण का प्रदर्शन आकर्षण के केन्द्र रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment