Pages

Wednesday, October 28, 2009

गुणोत्सव प्लान

September -2009 प्री गुणोत्सव
20-29 अक्टूबर 2009 गुणोत्सव ओंलाइन एंट्री
25-28 October 2009 जिल्ला अधिकारियो का संपर्क और teleconference
29 October 2009 CRC,BRC,ADEI मीटिंग

गुणोत्सव की शुभकामना

१२-१३-१४ अक्तूबर को कच्छ जिल्ला की प्राथमिक शालाओं में गुणोत्सव कार्यक्रम अर्न्तगत राज्य और जिल्ला के सनदी अधिकारियो की मुलाकात होगी शालाओं की शैक्षिक एवं भौतिक परिस्थिति पर अभ्यास किया जाएगा गुजरात राज्य जिसमे खास करके कच्छ जिल्ला में स्कूलों में बच्चों का बिच में स्कुल छोड़ देने का प्रमाण कुछ ज्यादा रहता है इस गुणोत्सव के द्वारा सभी बच्चों को स्कुलोमें स्थायी करके 100% स्थायीकरण का ध्येय हम हांसिल करें और सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करनेका संकल्प करते हैं और गुणोत्सव की सफलता की शुभकामना अभिव्यक्त करते हैं

नए साल का संकल्प

इस नए वर्ष में हम सब शिक्षक साथिओं के सहकार सें कच्छ जिल्ला के प्राथमिक शिक्षा को सर्वोच्च स्थान पर लाने का संकल्प करते हैं

नए वर्ष की शुभकामना

नए वर्ष की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ सभी के लिए नया शाल खुशियों का खजाना लाये और हर मनोकामना पूर्ण हो

વિજ્ઞાન - ગણિત પ્રદર્શન મોમેંટો (ટ્રોફી) ચંદ્રયાન-1

કચ્છ જીલ્લા વિજ્ઞાન - ગણિત પ્રદર્શન માં ભાગ લેનાર દરેક શાળા ની મોમેંટો (ટ્રોફી) આપવામાં આવી.

આ ટ્રોફી ભારતીય અવકાશ વિજ્ઞાન ની સિમાચિહ્ન રૂપ ચંદ્રયાન-1 મિસન પર સમર્પિત ચ્હે.
ચંદ્રયાન નું પ્રારંભ 22 ઓક્ટોબર-2008 ના રોજ થયેલ.
14 નવેમ્બર-2008 ના રોજ ચંદ્રયાન ચંદ્ર ની સપાટી પર ઉતર્યું .
29 ઑગષ્ટ- 2009 ના રોજ ચંદ્રયાન નું કાર્યકાળ સમાપ્ત થયું.
આ ટ્રોફી માં ચંદ્રયાન લાઇ જનાર રોકેટ અન ચંદ્રયાન નું વાસ્તવિક ચિત્ર દાર્શાવવાં આવ્યું ચે.
નીચેના ભાગ માં ગોળકાર પૃથ્વી વચ્ચે નો ભાગ અવકાશ અન ઉપરના ભાગમાં વર્તુળાકારમાં ચંદ્ર ની સપાટી પર ચંદ્રયાન દર્શાવેલ ચ્હે.
 
આ ટ્રોફી ની ડિઝાઈન મિરઝપર સી.આર.સી. કો-ઑર્ડિનેટર ઍન.જે. જાજાણી ઍ કરી ચ્હે.

कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन 2009

कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन २००९ सांस्कृतिक कार्यक्रम

कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन 2009

विज्ञानं प्रदर्शन foto

कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन २००९ फोटो

विज्ञानं प्रदर्शन फोटो

कच्छ जिल्ला विज्ञानं प्रदर्शन 2009

कच्छ जिल्ला की प्राथमिक , माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों का विज्ञानं प्रदर्शन 12-13-14 अक्तूबर 2009 को जिल्ला शिक्षा और प्रशिक्षण भवन - भुज में आयोजित किया गया इस प्रदर्शन में 87 स्कुल ने भाग लिया प्रदर्शन का उद्घाटन कच्छ जिल्ला के कलेक्टर श्री आर.आर.वरसानी साहब ने किया जिल्ला विकास अधिकारी श्री राजकुमार बेनीवाल साहब , जिल्ला प्रमुख श्री जीवाभाई आहिर , गाँधीनगर से श्री रंगपरिया साहब , श्री मांडलिक साहब , श्री बहदुर्शिंह सोलंकी साहब की उपस्थिति रही विज्ञानं प्रयोगों के आलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम , पपेट शो , व्याशन मुक्ति , और शिक्षा उपकरण का प्रदर्शन आकर्षण के केन्द्र रहे