Pages

Saturday, March 27, 2010

विज्ञान प्रसार एजूसेट नेटवर्क

विज्ञान प्रसार एजूसेट नेटवर्क के एस आई टी सेटलाइट इन्टरेक्टिव टर्मिनल का उन्नयनीकरण अप्रैल एवं मई माह 2010 में होना प्रस्तावित है। जिसके लिये प्रत्येक केन्द्र पर नये उपकरणों को लगाया जाऐगा तथा वी एल सी के स्थान पर नए साफ्टवेयर टेननेट का प्रयोग होना है।



उक्त उन्नयनीकरण के कार्य के कारण अप्रैल एवं मई माह 2010 मेंएजूसेट नेटवर्क के माध्यम से कार्यक्रमों का प्रसारण नही होगा। विज्ञान प्रसार एजूसेट नेटवर्क के अगले काय्रक्रमों का प्रसारण जून माह से प्रारम्भ होगा। जिसका विवरण शीघ्र ही उपलब्ध कराया जायेगा।

SIT’s (Satellite Interactive Terminal) under the Vigyan Prasar network are proposed to be upgraded during the month of April and May 2010. Equipments such as computers would be upgraded as well as the VLC software is to be replaced by TrainNet.

In view of the above multicast of programme during April- May 2010 would be suspended. Our next multicast will be in the month of June 2010. The multicast sessions would be soon announced.

No comments:

Post a Comment