Pages

Friday, September 25, 2009

शिक्षण गौरव केम्प मातनामढ





























जिल्ला प्राथमिक शिक्षाधिकारी कचहरी, जिल्ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन और सर्व शिक्षा अभियान मिशन -कच्छ के सयुंक्त उपक्रम सें मातनामढ में माँ आशापुरा के सानिध्य में प्राथमिक शिक्षा के प्रति लोक जाग्रति के रूप में शिक्षण गौरव केम्प का आयोजन किया जाया नवरात्री महोत्सव -2009 के पावन उत्सव पर माँ के दर्शन करने आए लाखों पदयात्रीओं को प्राथमिक शिक्षा की सरकार की प्रवेशोत्सव, मध्याहन भोजन , शिष्यवृति, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , विद्या लक्ष्मी बोंड , अनेकविध योजनाओं को पपेट शो के माध्यम सें पदयात्रीओं को समजाया गया यूरो फाउन्देशन की और सें शिक्षा उपकरण प्रर्दशित किए गए इस अवसर पर गुजरात राज्य के शैक्षिक और सामजिक पिछडे वर्ग के मंत्री श्रीमान वासणभाई आहिर, अबडासा के धारासभ्य श्रीमान जयंतीभाई भानुशाली, कच्छ के जिल्ला पंचायत के प्रमुख श्रीमान जीवाभाई आहिर, कच्छ शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती कौशल्याबेन माधापरिया , उपस्थित रहे कार्यक्रम का मार्गदर्शन जिल्ला प्राथमिक शिक्षाधिकारी श्रीमान प्रफुलभाई जलु ने किया पपेट शो नानजी जाजानी के मार्गदर्शन में हुआ संजय ठाकर , मनोज माणेक, पियूष पटेल, चौधरीभाई, रशिकभाई लिम्बाचियाBRC, लाभाशंकर जोशी BRC ने केम्प की सुविधा प्रदान की














No comments:

Post a Comment